सर्वे, मुआवजा सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए दिए निर्देश
छतरपुर जिले की घुवारा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हौरी खुर्द के चिरौला और छुल्ला गांव में शनिवार को हुई आगजनी की घटनाओं का रविवार को कलेक्टर पार्थ जैसवाल और पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्यों के लिए तत्काल निर्देश जारी किए हैं।
कलेक्टर ने एक सप्ताह तक प्रभावित ग्रामीणों के लिए रहवास, भोजन और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए। वहीं स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा विभाग को तुरंत स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए कहा। आगजनी के कारण वृद्ध महिला गुलाब रानी यादव की मृत्यु पर कलेक्टर ने मौके पर ही 4 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक, पीडि़त परिवार को सौंपा। कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को ग्रामीणों के लिए राशन सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। अन्य अधिकारियों की बैठक बुलाकर सात दिनों के भीतर सभी प्रकार की क्षति, जिसमें पशु हानि, घरों का जलना, गेहूं, भूसा और अन्य सामग्री का नुकसान शामिल है, का आंकलन कर मुआवजा सहायता राशि प्रदान करने के आदेश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान बड़ामलहरा विधायक रामसिया भारती, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शशिकांत अग्निहोत्री, बड़ामलहरा एसडीएम आयुष जैन, तहसीलदार कपिल शर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।