झमटुली सरपंच की सराहनीय पहल
छतरपुर। राजनगर जनपद की ग्राम पंचायत झमटुली के सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले गरीब परिवारों की बेटियों की शादियों में सहयोग किया जा रहा है। सरपंच द्वारा अब तक लगभग दो दर्जन गरीब, असहाय एवं अनाथ बेटियों की शादी में सहयोग किया गया है।
झमटुली के सरपंच पाना राजू पटेल ने बताया कि वे पंचायत आने वाले ग्राम पुतरयान, श्यामरा, हरपुरा में रहने वाले गरीब, असहाय एवं अनाथ बेटियों की शादियों में सहयोग करते आ रहे हैं। उनका मानना है कि किसी भी बेटी की शादी में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्हें जैसे ही बेटियों की शादी की जानकारी लगती है वे स्वयं उनके घर जाकर आर्थिक रूप से सहयोग करते हैं।
इन परिवारों की बेटियों की शादियों में किया सहयोग
सरपंच पाना राजू पटेल ने बताया कि वे अब तक मातादीन आदिवासी की पुत्री, घासीराम आदिवासी की नातिन, मनीराम आदिवासी, पप्पू आदिवासी, राकेश बंसल, सुंदर आदिवासी, लल्ला आदिवासी, कालीचरण आदिवासी, मुन्नीलाल आदिवासी, नन्हे भैया बंसल, करनजू आदिवासी, प्यारेलाल आदिवासी, खरगा आदिवासी, जगमोहन आदिवासी एवं तीरथ आदिवासी की बेटियों के विवाह में सहयोग कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि परिवारों में आर्थिक संकट के चलते बेटियों के विवाह में आ रही परेशानियों को समझते हुए सहयोग किया गया।