मप्र सहकारिता महासंघ द्वारा समिति कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

छतरपुर । मध्य प्रदेश सहकारिता समिति महासंघ द्वारा समिति कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु कई वार ज्ञापन के माध्यम से शासन-प्रशासन को अवगत कराया गया किन्तु समस्यायों का निराकरण आज दिनांक तक नही किया गया है। मांगों को लेकर सहकारी कर्मचारियों ने आज प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। यदि महासंघ की मांगो का निराकरण शीघ्र नहीं किया गया तो म.प्र. के अन्य जिलो के साथ-साथ छतरपुर जिले के समस्त सहकारी समितियों के कर्मचारी 5 मार्च को मुख्यमंत्री निवास एवं सहकारिता मंत्री विध्यांचल भवन भोपाल का घेराव करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं आन्दोलन करने के लिए बाध्य रहेंगे।
जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह ने ज्ञापन देते हुए बताया कि शासन द्वारा आदेश जारी होने के बाद भी तीन हजार रू. प्रति विक्रेता वेतन वृद्धि अक्टूबर 2023 से की जाने थी परन्तु आज दिनांक तक शासन से राशि प्राप्त नही हुई है शीघ्र शासन से राशि जारी करवाई जाये जिससे विक्रेताओं को वढ़ी हुई वेतन का लाभ मिल सके।
सहकारिता कर्मचारी सेवा नियम 2019 के अनुसार समिति कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर वेतन लागू कराई जाये। जिले की सहकारी समितियों में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरों को माह नवम्बर 2024 से वेतन नही दी जा रही है एवं कार्य करवाया जा रहा है अत: कम्प्यूटर ऑपरेटरों को नियमित वेतन दी जाये। समितियों में कार्यरत कनिष्ठ विक्रेताओं को जिले की कई समितियों में शासन के निर्धारित वेतन मान के अनुसार वेतन नहीं दी जा रही है तत्काल कनिष्ठ विक्रेताओं को वेतन भुगतान किया जाये। ज्ञापन में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार अवस्थी, अरबिंद सिंह जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर अवस्थी ,सचिब लखन लाल विश्वकर्मा, रामचरन पटेल, कोषाध्यक्ष करन सिंह, रबिंद्र बाजपेई,प्रबेश दुबे चंद्र प्रकाश जैन , करन सिंह परिहार, शंकर दयाल पांडे बाबू सिंह घोसी सहित समिति प्रबंधक सेल्समैन एवं कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद थे।