समिति के सदस्य नहीं कर पा रहे मत्स्याखेट
छतरपुर। बृजपुरा मत्स्योद्योग सहकारी समिति मर्यादित के सदस्यों ने मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में आवेदन देकर बताया कि समिति की वर्तमान अध्यक्ष ने अवैधानिक ढंग से सदस्यों की सहमति के बगैर एक व्यक्ति को बूढ़ा बांध का ठेका दे दिया है, जिसके द्वारा सदस्यों को बूढ़ा बांध में मत्स्याखेट नहीं करने दिया जा रहा है। आवेदन के माध्यम से समिति के सदस्यों ने समिति का सम्पूर्ण रिकॉर्ड जप्त करने और प्रशासक नियुक्त करने और समिति के कारोबार को ठेकेदार से मुक्त कराने की मांग की है।
बृजपुरा मत्स्योद्योग सहकारी समिति मर्यादित के स्थाई सदस्य रामेश पाल, रामस्वरूप पाल आदि ने बताया कि वर्ष 1981 से 2019 तक धनीराम रजक और उसका पुत्र किशोरी रजक अध्यक्ष पद पर रहा और अब किशोरी रजक ने समिति कार्यक्षेत्र से बाहर की ममता रैकवार को फर्जी प्रस्ताव के माध्यम से अध्यक्ष बना दिया है। ममता रैकवार को अध्यक्ष बनाए जाने की कार्रवाई में समिति के सदस्यों की राय नहीं ली गई, जो कि नियमविरुद्ध है। शिकायत करने आए सदस्यों का आरोप है कि ममता रैकवार ने समिति का बूढ़ा बांध राजू चौधरी को ठेके पर दे दिया है, जिस कारण से समिति के सदस्य बूढ़ा बांध में मत्स्याखेट नहीं कर पा रहे हैं। आरोप है कि राजू चौधरी द्वारा समिति के सदस्यों को मत्स्याखेट करने पर धमकी दी जाती है। आवेदन देने वालों में समिति के सदस्य गनेश रैकवार, शांतिबाई रैकवार, देवीदीन रजक, भगवानदास रजक, रमेश पाल, भुमानीदीन रैकवार, अच्छेलाल रजक, रामदयाल रैकवार, उत्तम रैकवार आदि शामिल रहे।