नाली निर्माण की शिकायत बनी गले की फांस
छतरपुर। बीते दिनों नाली निर्माण के मामले में कोर्ट ने नगर पालिका सीएमओ के खिलाफ कुर्की के आदेश किए थे। नगर पालिका हरकत में आयी और नाली निर्माण के लिए खुदाई कराने लगी तभी नाली निर्माण कराए जाने में हीलाहवाली की शिकायत करने वाले काशीराम साहू की दुकान ही प्रशासन ने अतिक्रमण की जद में कर दी है। काशीराम साहू इसे द्वेषभावना से प्रेरित कार्यवाही बता रहे हैं।
बुधवार दोपहर के बाद एसडीएम अखिल राठौर, तहसीलदार संदीप तिवारी तथा नगर पालिका का अमला छत्रसाल चौराहे पहुंचा जहां नाली निर्माण के लिए खुदाई शुरू कराई। इसी दौरान नापतौल में नगर पालिका ने शिकायतकर्ता काशीराम साहू की दुकान के भीतर तक चिन्हांकन कर दिया। प्रशासन का कहना है कि यहां मौजूद अतिक्रमण को चिन्हित कर अतिक्रमणकर्ताओं को विधिवत नोटिस दिया जाएगा इसके बाद ही कार्यवाही होगी। उधर काशीराम साहू ने बताया कि पिछले काफी समय से वे नाली निर्माण के लिए नगर पालिका में आवेदन देते चले आ रहे थे जब नगर पालिका ने नहीं सुनी तो न्यायालय की शरण ली, न्यायालय ने सीएमओ के दफ्तर की कुर्की के आदेश किए थे। यह कार्यवाही उसी आदेश के खिलाफ बदले की भावना से प्रेरित दिखाई दे रही है। श्री साहू का कहना है कि पहले जहां से नाली की खुदाई की जा रही थी प्रशासन ने द्वेषभावना से उसमें मिट्टी भरकर नए सिरे से खुदाई कर रहे हैं उनकी दुकान को अतिक्रमण में आता बता रहे हैं जबकि उन्होंने रास्ते से 25 फिट छोड़कर निर्माण कार्य कराया है। इस निर्माण कार्य की विधिवत अनुमति ली गई है। टाउन एण्ड कंट्री एवं नजूल से भी अनुमति प्राप्त करने के बाद निर्माण कार्य कराया गया है।
इनका कहना-
नगर पालिका द्वारा नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। नगर पालिका का सहयोग करने के लिए राजस्व विभाग यहां आया है। कहां अतिक्रमण है कहां नहीं है इसका चिन्हांकन नगर पालिका को करना है, अतिक्रमण हटाने के पहले विधिवत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
अखिल राठौर, एसडीएम, छतरपुर