प्रोजेक्ट छलांग अंतर्गत नोडल शिक्षक प्रशिक्षण का समापन
बक्स्वाहा।विकास खंड बकस्वाहा मे संकल्प समाजसेवी संस्था ने प्रोजेक्ट छलांग के अंतर्गत ईएलएमएस फाउंडेशन और पिरामल फाउंडेशन के जनपद शिक्षा केन्द्र बकस्वाहा में 25 माध्यमिक विद्यालय के शिक्षको को नोडल शिक्षक के रूप में प्रशिक्षित किया गया।
इस प्रशिक्षण में उपस्थित सहयोगियों और ट्रेनर में विकास खंड स्त्रोत समन्वयक चन्द्र विजय बुन्देला जी, सहयोगी राकेश तिवारी और मनोज शर्मा,परियोजना निदेशक ओम प्रकाश, ईएलएमएस फ़ाउंडेशन से विनय, पीरामल फ़ाउंडेशन से विद्यार्थी जी और वेद प्रकाश, परियोजना प्रबंधक यज्ञ प्रकाश फील्ड कोर्डिनेटर ऋचा दुबे और प्रद्युमन उपस्थित रही।
इस दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला में शारीरिक शिक्षा के बारे में विस्तार से बताया और गतिविधियों के माध्यम से समझाया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में बताया गया कि लगभग 35 प्रतिशत बच्चे मोटापे का शिकार है जो 2025 तक लगभग 50त्न होने की संभावना है।
लगभग 63 प्रतिशत मौतें ग़ैर संचारी बीमारियों जैसे मधुमेह,हृदय रोग से हो रही है। इस परियोजना का उद्देश्य बच्चों को इस तरह की बीमारियों से छुटकारा दिलाना तथा शारीरिक,मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक रूप से स्वस्थ बनाना है। परियोजना छलांग मध्यप्रदेश के पांच आकांक्षी जिलों में पायलट प्रोजेक्ट की तरह लागू किया गया है।