समग्र ई-केवायसी एवं आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति बढ़ाएं: कलेक्टर
छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में टी.एल. बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर काजोल सिंह, एसडीएम, सीईओ जनपद, सीएमओ नगरीय निकाय सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जैसवाल ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए 100 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व विभाग की लंबित सीएम हेल्पलाइन की ब्लॉक स्तर पर समीक्षा की। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की प्रसूति सहायता से लंबित शिकायतों की स्थिति असंतोषजनक पाई गई। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्रामों में बिजली कटौती की समीक्षा करते हुए 95 ग्रामों में 4 घंटे से ज्यादा की विद्युत कटौती पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए एसई एमपीईबी को प्रमुखता से बिजली आपूर्ति सुलभ कराने के निर्देश दिए। साथ ही सीएम हेल्पलाइन के निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एसडीएम से जिले में खाद की उपलब्धता बनाए रखने एवं वितरण व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालन के निर्देश दिए। कलेक्टर ने डीएमओ मार्कफेड को बिना पूर्व सूचना के टीएल बैठक में अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बकस्वाहा सीएमओ के ज्वाइन नहीं करने पर वरिष्ठ कार्यालय को जानकारी भेजने एवं पदस्थापना संबंधी आवश्यक कार्यवाही के पीओडूडा को निर्देश दिए। कलेक्टर ने न्यायालयीन प्रकरणों पर समय सीमा में जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया।
सीएम हेल्पलाइन सहित ई-केवायसी एवं आयुष्मान कार्ड की कम प्रगति पर पीओडूडा सहित 4 अधिकारियों को नोटिस
कलेक्टर ने 100 दिवस से अधिक की सीएम हेल्पलाइन लंबित होने एवं जवाब सही नही भरने पर पीओडूडा, सीएमओ छतरपुर और नौगांव को एक वेतन वृद्धि रोकने संबंधी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही नौगांव सीएमओ को अत्यधिक समग्र ई-केवायसी लंबित होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं कमिश्नर सागर को कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन भेजने के निर्देश देते हुए नौगांव, छतरपुर एवं लवकुशनगर में प्रगति बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर ने पीओडूडा को निकायवार प्रतिदिन की आयुष्मान कार्ड बनाए जाने एवं समग्र ईकेवासी की जानकारी लेने एवं मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की ब्लॉक स्तरीय समीक्षा में छतरपुर जनपद की बहुत कम प्रगति होने पर सीईओ जनपद की एक वेतन वृद्धि रोकने संबंधी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।