ग्राहक महापंचायत ने गरीब की समस्या हल कराने दिया ज्ञापन
छतरपुर। जबसे नए मीटर लग गए हैं तबसे दो सौ रूपए की बिजली जलाने वाले को दो हजार रूपए का बिल भुगतान करना पड़ रहा है। स्मार्ट मीटर के झटकों से लोग वैसे ही परेशान हैं लेकिन बिजली विभाग समस्या का हल नहीं करता जिससे समस्या और जटिल हो जाती है। पिछले दो साल से समस्या का हल कराने के लिए घूम रहे एक बिजली उपभोक्ता को जब न्याय नहीं मिला तब अखिल भारतीय ग्राहक महापंचायत ने कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपा है।
अखिल भारतीय ग्राहक महापंचायत महाकौशल प्रांत के विभाग संयोजक शैलेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि हरिओम राठौर नाम के उपभोक्ता द्वारा 20 दिसम्बर 2022 को शिकायती आवेदन देकर समस्या हल कराने की मांग की थी लेकिन तबसे लेकर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जब भी वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की जाती है तो अधिकारी आवेदन दिलवाने की बात कहते हैं। सवाल यह है कि आखिर कब तक आवेदन देते रहेंगे। ग्राहक महापंचायत का मानना है कि विभाग द्वारा जानबूझकर ग्राहकों का शोषण किया जाता है। विभाग संयोजक श्री मिश्रा ने बिजली विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं, रोशनी के पर्व में उनके भी घर जगमगाएं ऐसे प्रयास किए जाएं।