16 को सामूहिक अवकाश पर जाएंगे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी

छतरपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को संविदा नीति 2023 का पूर्ण लाभ दिलाने, आयुष्मान कार्ड जारी करने और वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर चल रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत शुक्रवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला इकाई ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सामूहिक अवकाश की सूचना पत्र सौंपा है।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी संविदा नीति 2023 की सभी शर्तों को कर्मचारियों पर पूरी तरह लागू नहीं किया जा रहा है, जिसके विरोध में एनएचएम के 32 हजार संविदा कर्मचारियों ने 16 अप्रैल 2025, बुधवार को प्रदेश भर में सामूहिक अवकाश पर रहने का निर्णय लिया है। इस दौरान वे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपेंगे, ताकि उनकी मांगों पर ध्यान दिया जा सके।