छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, छतरपुर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नव प्रवेशित छात्रों के लिए उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप तीन दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो शुभा तिवारी के मार्गदर्शन में 01 से 03 जुलाई 2024 को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय की  कुलगुरु के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के प्रति कुलगुरु डॉ डीपी शुक्ला, विश्वविद्यालय कुलसचिव यशवंत सिंह पटेल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ आर के पाण्डेय, दर्शन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ जे पी शाक्य, अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ बी पी सिंह गौर एवं गणित के वरिष्ठ आचार्य डॉ एनपी प्रजापति उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय के मीडिया समिति के डा आरडी अहिरवार के अनुसार इस तीन दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम के प्रथम दिन 01 जुलाई 2024 को बैचलर ऑफ आट्र्स, 02 जुलाई को बैचलर ऑफ साइंस एवं एग्रीकल्चर तथा 03 जुलाई को बैचलर ऑफ कॉमर्स के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में संचालित की जा रही शासन की विभिन्न योजनाओं एवं विश्वविद्यालय में प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई।
डॉ डी पी शुक्ला ने विश्वविद्यालय की अधोसंरचना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय के विशाल कैंपस में लाइब्रेरी, ई लाइब्रेरी, स्टेडियम, क्लास रूम, स्मार्ट क्लासरूम, कंप्यूटर लैब एवं प्रयोगशालाओं में निरंतर रूप से विजिट कर के लाभान्वित हो सकते हैं। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि समय पर सही जानकारी प्राप्त होना पठन पाठन प्रक्रिया में बहुत मददगार साबित होता है।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि नव प्रवेशित विद्यार्थियों को संकाय वार विभिन्न सेक्शंस में विभाजित किया गया है एवं है सेक्शन के लिए एक शिक्षक अभिभावक नियुक्त किए गए हैं ताकि विद्यार्थी को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर संबंधित शिक्षक अभिभाक से संपर्क कर सकते हैं।  इस दीक्षारंभ कार्यक्रम में विश्वविद्यालय का शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक स्टाफ के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अंग्रेजी की सहायक प्राध्यापक डॉ कमलेश चौरसिया ने किया।