बकस्वाहा। नगर के पार्षदों ने आज तहसीलदार भरत पांडे को मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी चरम पर है बार-बार शिकायत के बाद भी अधिकारी ध्यान नही दे रहे हैं नगर की जनता ने हमे काम करने के लिए चुना है अगर हम उनके काम नही कर पाएंगे तो हमे इस पद पर बने रहने का कोई हक नही है। वहीं सभी पार्षदों ने सामूहिक रुप से त्याग पत्र देने की बात कही। गौरतलब है कि बकस्वाहा नगर परिषद में अगर जनप्रतिनिधि की सुनवाई नहीं हो रही है तो आम जनता क्या हाल होगा।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि वार्ड कमांक 13 की पार्षद कल्पना तिवारी द्वारा दिनांक 05/05/2023 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवेदन दिया गया जिसमें जल प्रदाय की सामग्री, जल प्रदाय में संलग्न कर्मचारियों के कार्य के विवरण एवं निकाय में उपलब्ध निधियों के संबंध में जानकारी चाही गई जो आज दिनांक तक प्रदान नहीं की गई है। नगर परिषद बकस्वाहा के पार्षदों द्वारा पारित प्रस्तावों का आज दिनांक तक कोई भी क्रियान्वयन नहीं हुआ है। पार्षदों द्वारा पूछे गये कार्य एवं वित्त संबंधी जानकारी भी उपलब्ध नही कराई जा रही है। भंडार शाखा द्वारा क्रय की गई सामग्री का विवरण प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है।
स्वीकृत कार्यों का शिथिलता से कार्य कराया जाना एवं ठेकेदारों द्वारा लापरवाही कर गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा वाहनों में तेल व्यय की मासिक जानकारी नही दी जा रही है। आवास निर्माण की जियो टैगिंग कार्य के लिये कर्मचारी की नियुक्ति करने के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है। ज्ञापन के माध्यम से निर्वाचित पार्षदों ने 7 दिवस के अंदर मांगों को पूरा नहीं होने की स्थिति में सामूहिक रूप से त्यागपत्र देने की बात कही गई।
ज्ञापन देने वालों में मुरलीधर पटेल पार्षद (भाजपा), अनिल सेन पार्षद (भाजपा), हरिराम पटेल पार्षद (भाजपा), नीमा वाई लोधी (उपाध्यक्षा नगर परिषद), मनीष जैन पार्षद प्रतिनिधि निर्दलीय, अरविंद खटीक पार्षद प्रतिनिधि (भाजपा) ,अरविंद तिवारी पार्षद प्रतिनिधि पार्षद (भाजपा) मौजूद रहे।
इनका कहना-
पार्षद और पार्षद प्रतिनिधियों के द्वारा नगर परिषद में व्याप्त अनियमितताओं के संबंध में ज्ञापन प्राप्त हुआ है। सीएमओ से बात करते है उचित कार्यवाही की जाएगी।
भरत पांडे तहसीलदार बक्सवाहा