छतरपुर। गत 19 जुलाई को बड़ामलहरा क्षेत्र के ग्राम महाराजगंज में एक युवक के साथ उसके चचेरे भाईयों द्वारा जमीनी विवाद के चलते मारपीट की गई थी। पीडि़त ने घटना दिनांक को बड़ामलहरा थाने में शिकायत की थी लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है, जिस कारण से पीडि़त युवक ने मंगलवार को जनसुनवाई और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती आवेदन देकर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
महाराजगंज बृजेश कुशवाहा ने बताया कि उसके चचेरे भाई धन प्रसाद कुशवाहा, परमलाल कुशवाहा और छुट्टन कुशवाहा तीनों पुत्र रामदयाल कुशवाहा के साथ उसका जमीनी विवाद चल रहा है। गत 19 जुलाई को उसके चचेरे भाई जबरन बाड़ लगा रहे थे तथा जब उसने रोकने का प्रयास किया तो धनप्रसाद, परमलाल, छुट्टन कुशवाहा, अरविंद यादव निवासी मनकारी सहित एक अज्ञात व्यक्ति ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। इस घटना की वीडियो भी बृजेश के पास हैं। बृजेश के मुताबिक उसने घटना दिनांक को ही बड़ामलहरा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी किंतु अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।