स्पोर्ट फेस्टिवल के अंतर्गत क्रिकेट खो-खो, शंतरज, कैरम एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

छतरपुर। श्री कृष्णा विश्वविद्यालय छतरपुर में स्पोर्ट फेस्टिवल 2024 के अंतर्गत स्वर्गीय बलबीर सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन बहुत आकर्षक खेल प्रतियोगिताएं देखने को मिली। आज के टूर्नामेंट कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल पितरे,पूर्व क्रिकेट खिलाडी एवं सदस्य मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के साथ विश्वविद्यालय के उपकुलगुरू डॉ. गिरीश त्रिपाठी, कुलसविच विजय सिंह की गारिमामयी उपस्थिति रही।
टूर्नामेंट के आज तीसरे दिन प्रथम सेमीफइनल मैच फार्मेसी व पैरामेडिकल और मैनेजमेंट संकाय के मध्य हुआ। फार्मेसी संकाय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 86 रन बनाए। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए मैनेजमेंट ने मात्र 2विकेट खोकर 87 रन बनाकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। वहीं दूसरा सेमीफइनल मैच मानवीकि एवं सामाजिक विज्ञान संकाय व विधि संकाय के मध्य हुआ जिसमें विधि संकाय ने जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान बनाया।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल पितरे, ने अपने उद्बोधन में खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें बहुत ज़्यादा शारीरिक शक्ति की ज़रूरत होती है। लेकिन खिलाड़ी सिर्फ़ शारीरिक शक्ति के भरोसे मैच नहीं जीत सकते। क्रिकेटरों से अपेक्षा की जाती है कि वे शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ मानसिक शक्ति को भी बेहतर बनाएँ। मानसिक और शारीरिक फिटनेस का सही संतुलन ही किसी व्यक्ति को क्रिकेटर बनाता है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण और विकेटकीपिंग के मुख्य क्षेत्र रणनीतिक सोच पर बहुत अधिक निर्भर करते हैं। आज क्रिकेट के अतिरिक्त खो-खो, शंतरज, कैरम एवं टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
अन्य खेलों की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक डॉ. शिवेन्द्र सिंह परमार ने बताया पुरूष शंतरज खेल में बी.सी.ए. के छात्र कौशलेन्द्र सिंह विजेता एवं एम.बी.ए. के छात्र शुभम सक्सेना उपविजेता रहे। महिला शतरंज खेल में विधि छात्रा ऐश्वर्या बुंदेला विजेता एवं एम.बी.ए. की छात्रा परिणीता रावत विजयी रही। खो-खो में चार टीमों रानी दुर्गावती, देवी अहिल्या बाई, महारानी लक्ष्मी बाई, रानी अंवती बाई ने प्रतिभाग किया जिसमें महारानी लक्ष्मी बाई टीम विजेता एवं रानी अवंती बाई उपविजेता रही। महिला कैरम प्रतियोगिता में विधि विभाग की विजया राजे तिवारी ने प्रथम एवं यशी शुक्ला ने द्वितीय तथा बी.ए. की छात्रा भूमिजा राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस टूर्नामेंट में कमेंटेटर की भूमिका में कुलदीप खरे और अम्पायर की भूमिका में गौरव शर्मा एवं नीलेश अनुरागी ने अपने उत्तरदायित्व का निर्वाहन किया।