खेलप्रेमियों ने क्रिकेटर सौरभ चौहान का किया सम्मान
लवकुशनगर। बुंदेलखंड (उत्तरप्रदेश) के बांदा जिले के नरैनी के रहने वाले 23 वर्षीय युवा क्रिकेटर सौरभ सिंह चौहान का चयन आईपीएल की रॉयल चैलेंजर बेंगलोर टीम में हुआ है। इस साल वे बैंगलोर की टीम से प्रदर्शन करेंगे। गुरूवार को जब सौरभ अपने रिश्तेदारी में लवकुशनगर पहुंचे तो नगर के खेलप्रेमियों ने उनका सम्मान किया और शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि सौरभ सिंह चौहान पिछले 17 वर्षों से क्रिकेट खेल रहे हैं और उनकी कड़ी मेहनत के कारण ही आज वे इस मुकाम तक पहुंचे हैं। इससे पहले सौरभ विजय हजारे ट्रॉफी और सैय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी में खेल चुके हैं। पिछले चार सालों से वे गुजरात की रणजी टीम में खेल रहे है। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ऑक्शन में उन्हें 20 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में शामिल किया गया था और उन्हें रॉयल चैलेंजर बेंगलोर की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया है। विदित हो कि सौरभ सिंह चौहान लोक निर्माण विभाग में पदस्थ एसडीओ आरएस पायक के दामाद हैं। गुरूवार को जब सौरभ लवकुशनगर पहुंचे तो नगर के खेलप्रेमियों ने पुष्पहार पहनाकर उनका सम्मान किया, साथ ही आने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर सौरभ ने कहा कि इस सफलता से वे बेहद खुश हैं और आईपीएल में खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं। सौरभ ने कहा कि हर खिलाड़ी की तरह उनका सपना भी इंडिया टीम के लिए खेलना है और इसके लिए वे लगातार मेहनत कर रहे हैं।