महिला अपराध, कुरीतियों और हिंसा के विरुद्ध समाज को करें जागरूक
छतरपुर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार छतरपुर पुलिस द्वारा ऑडिटोरियम हॉल छतरपुर में जिले के समस्त थानों में कार्यरत नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु जिला स्तरीय सामुदायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम महिला संबंधी अपराध के बारे में अवगत कराया गया, महिला सुरक्षा एवं समाज में होने वाले अपराध जैसे गर्भपात एवं गर्भ में पल रहे बच्चों की अवैध तरीके से जांच इत्यादि के संबंध में समाज को जागरूक करने हेतु बताया गया। अवैध मादक पदार्थ के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह द्वारा महिला सुरक्षा संबंधी प्रावधानों से अवगत कराया गया तथा शासन की योजनाओं के बारे में बताया गया। महिला अपराध, सड़क दुर्घटना एवं साइबर अपराध से बचाव हेतु खुद भी जागरूक हो एवं परिवार तथा समाज को भी जागरूक करें। साइबर अपराधियों द्वारा प्रलोभन या अन्य किसी माध्यम से वित्तीय धोखाधड़ी जैसे अपराध किए जाते हैं, किसी के बहकावे में ना आए, अपने पिन कोड जैसी अन्य गोपनीय जानकारी एवं ओटीपी इत्यादि शेयर ना करें, समाज को जागरूक करें। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु यातायात नियमों का पालन करने, सुरक्षित एवं सावधानी पूर्वक वाहन चलाने के संबंध में भी जागरूक करने हेतु बताया गया। कार्यक्रम में शॉर्ट फिल्म एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के समापन के समय उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा संकल्प लिया गया कि हम समाज में लिंग भेद एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकेंगे और ना ही हिंसा करेंगे और ना अपने परिवार व समाज के लोगों को करने देंगे हिंसा होने की स्थिति में पीडि़त को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे। प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा, यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत, सूबेदार प्रभा सिलावट, छतरपुर महिला जागृति मंच से सचिव अफसर जहां, आधार संस्था से प्रबंधक मेहरून सिद्दीकी, आधार संस्था से नोडल अधिकारी सपना शुक्ला, समस्त थानों से पुलिस कर्मचारी एवं नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के 150 से अधिक महिला एवं पुरुष सदस्य उपस्थित रहे।