मतंगेश्वर मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

खजुराहो। हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन नगर के मतंगेश्वर मंदिर में भक्तों का सैलाब देखने को मिला। प्रात: 4 बजे से ही भक्तों के आगमन का सिलसिला शुरु हो गया था, जो देर शाम तक चलता रहा। मंदिर के समीप मौजूद शिवसागर तालाब में स्नान करने के बाद भक्तों ने भोलेनाथ को जल चढ़ाया और मंदिर के बाहर दान-पुण्य किया। मंदिर पहुंचने वाले भक्तों में सिर्फ स्थानीय लोग नहीं थे, बल्कि समूचे बुंदेलखंड के लोग शामिल थे। मंदिर आने वाले भक्तों की संख्या को ध्यान में रखकर खजुराहो पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। घाट और मंदिर के पास खजुराहो थाना प्रभारी सुरभि शर्मा द्वारा पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने एक दिन पहले ही तालाब के घाट की साफ-सफाई कराई थी जिससे भक्तों को स्नान और पूजा-अर्चना में समस्या नहीं हुई।