मतंगेश्वर मंदिर में उमड़ी कतकारियों की भारी भीड़
खजुराहो-कार्तिक मास की पंचमी को क्षेत्र भर से भारी संख्या में कतकारियों ने भगवान मतंगेश्वर महादेव के मंदिर पहुंचकर भेंट की,गौरतलब है कि बुंदेलखंड में कार्तिक मास में कातक पर्व नहाने की परम्परा चली आ रही है,जिसका धार्मिक महत्त्व है जिसमें गोपियों के स्वरूप में नारीशक्ति ठाकुर जी को ढूँढ़ते ढूंढ़ते खजुराहो के मतंगेश्वर मंदिर पहुंचती हैं जहां पर ठाकुर जी मिल जाते हैं और वे खुशी खुशी नाचते गाते हुए उन्हें अपने साथ लेकर चली जाती हैं,खजुराहो में मतंगेश्वर गेट के सामने स्थित मकबरा परिसर में पूर्व विधायक कुँ.विक्रम सिंह ने रामकिशोर गुप्ता,कमलेश चौबे,वीरू चंदेल सहित अन्य सहयोगियों के साथ कतकारियोंं को फलाहार वितरण किया,सही मायने में देखा जाय तो माताओं-बहिनों के लिए ये पर्व कृष्णभक्ति का है करती हैं,शक्ति संचय के इस पर्व के दौरान पर्यटन नगरी खजुराहो के चंदेलकालीन मतंगेश्वर मंदिर परिसर में सुबह से ही बुंदेलखंड अंचल के साथ दूर दराज से हजारों की संख्या में कतकारियों की पवित्र शिवसागर तालाब पर भीड़ जुटी।