छतरपुर। शिव आराधना के लिए प्रसिद्ध सावन माह के दूसरे सोमवार को जिले के विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। जिला मुख्यालय पर स्थित संकट मोचन मंदिर परिसर के शिव मंदिर में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह 4 बजे से भक्तों का मंदिर पहुंचना शुरू हो गया था, जो कि दिन भर जारी रहा। भक्त राहुल पटैरिया ने बताया कि संकट मोचन परिसर का यह शिव मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है, जिसमें लोगों की गहन आस्था है। उन्होंने बताया कि सावन के 30 दिनों तक प्रतिदिन मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होते हैं। वहीं सावन माह में भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार भी यहां किया जाता है।
हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा मतंगेश्वर महादेव मंदिर
वहीं दूसरी ओर पर्यटन नगरी खजुराहो का मतंगेश्वर महादेव मंदिर भी सावन के दूसरे सोमवार को हर-हर माहदेव के जयकारों से गूंजायमान रहा। भक्तों ने सर्वप्रथम मंदिर के बगल मौजूद जलाशय में स्नान किए तदुपरांत मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया। ऐसी मान्यता है कि मतंगेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर जो भी कामना की जाती है भोलेनाथ उसे शीघ्र पूरा करते हैं। यही कारण है कि वर्ष भर इस मंदिर में भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है। सावन माह में भक्तों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो जाती है, और पूरे माह यहां धार्मिक आयोजन चलते हैं। इस वर्ष सावन माह में 5 सोमवार होने के कारण और भी अधिक संख्या में भक्तों की पहुंचने की संभावना है। सोमवार को नगर परिषद अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ पप्पू अवस्थी, सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने मंदिर का निरीक्षण कर व्यवस्था को जांचा। वहीं पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रही।