क्रेशर कर्मचारी की रेत के ढेर में दबने से मौत
छतरपुर। बमीठा थाना क्षेत्र में संचालित सिद्धांत क्रेशर के कर्मचारी की उस समय मौत हो गई जब वह रात में ड्यूटी से मुक्त होने के दौरान घूमने निकला था। रेत का ढेर धसक जाने से युवक शिकार हो गया। अभी घटना के संबंध में बमीठा पुलिस को जानकारी नहीं है। अस्पताल चौकी से तहरीर जाने पर आगे की कार्यवाही होगी।
क्रेशर कर्मचारी नंदकिशोर विश्वकर्मा ने बताया कि क्रेशर में बालू बनाई जाती है। युवक ओमनारायण विश्वकर्मा निवासी जुआवन बीती रात ड्यूटी से ऑफ था। रात में वह प्लांट के उस ओर गया जहां बालू का ढेर लगा था। नंदकिशोर के मुताबिक एक अन्य कर्मचारी विनय ने बताया कि ओमनारायण नजर नहीं आ रहा तब दोनों लोग उसे ढूढऩे निकले। कहीं पता नहीं लगा लेकिन बालू का ढेर धसा दिखाई दिया तो शंका हुई कि कहीं ओमनारायण इस बालू के ढेर की चपेट में तो नहीं आ गया। अन्य कर्मचारियों की मदद से ढेर हटाया गया तो ओमनारायण उसी में दबा मिला। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया लेकिन उसकी मौत तो पहले ही हो चुकी थी। सवाल यह उठ रहा है कि अचानक बालू का ढेर कैसे धस गया। बमीठा थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा से इस संबंध में जानकारी चाही गई तो उनका कहना था कि ऐसी कोई खबर थाने में नहीं आयी है। सूचना मिलने पर कार्यवाही करेंगे।