नौगांव। नगर के उत्कृष्ट विद्यालय में नशा मुक्ति अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक शामिल हुए। इस अभियान में नगर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और समाज में नशामुक्त वातावरण का निर्माण करना था।
अभियान के तहत एक यात्रा का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ दोपहर एक बजे विद्यालय परिसर से हुआ। यह यात्रा कोठी चौराहा, बाजार, मुसाफिरखाना, पुरानी कोतवाली, बस स्टैंड और कोठी चौराहा होते हुए विद्यालय में समाप्त हुई। यात्रा में छात्र-छात्राओं ने नशामुक्ति के नारे लगाए और जनसमुदाय को जागरूक करने का प्रयास किया।
कार्यक्रम में गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र, सूरज देव मिश्रा, डॉक्टर इंद्रपाल सिंह, विद्यालय के प्राचार्य श्री अहिरवार, बीडीओ सहित अनेक प्रमुख लोग उपस्थित रहे। सभी ने नशामुक्त समाज की आवश्यकता पर जोर दिया और युवाओं को इस दिशा में प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता और नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने कहा कि युवाओं का भविष्य स्वस्थ समाज पर निर्भर करता है और नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए सभी का योगदान आवश्यक है।