तीसरे दिन भी नहीं मिला भीमकुंड में डूबे युवक का शव
बड़ामलहरा। दो दिन पहले यानि कि 2 जनवरी को क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भीमकुंड में कानपुर के रहने वाला एक युवक डूब गया था। घटना के बाद से लगातार युवक के शव को ढूंढ़ा जा रहा है लेकिन अभी तक युवक का शव नहीं मिल सका है। वहीं युवक के परिजनों ने रेस्क्यू दल और प्रशासन पर लापरवाही करने के आरोप लगाए हैं।
उल्लेखनीय है कि 2 जनवरी को भीमकुंड का भ्रमण करने आए उत्तरप्रदेश के कानपुर निवासी रिजु शंकर चौरसिया कुंड में डूब गया था। घटना के बाद से एसडीआरएफ की तीन टीमों द्वारा उसके शव को ढूंढऩे के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है लेकिन अभी तक युवक का शव नहीं मिला सका है। तीसरे दिन गुरूवार को युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि टीमें ठीक ढंग से शव की तलाश नहीं कर रही हैं और टीमों के पास रेस्क्यू के पर्याप्त संसाधन भी नहीं है, जिस कारण से अभी तक शव नहीं मिला है।