छतरपुर। सरवई थाना कस्बा में भाजपा नेता का रास्ता रोककर उसके ऊपर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना से लहूलुहान भाजपा नेता को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मारपीट में घायल भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य पति अवध किशोर मिश्रा ने बताया कि वह रोज की तरह चंदला रोड स्थित अपने मैरिज हाउस के निर्माण कार्य को देखने आए थे। मोटर साईकिल से जैसे ही मैरिज हाउस गेट के पास पहुंचे वैसे ही गांव के ही रमेश द्विवेदी ने राईफल बंदूक सीने में अड़ा दी और अवधेश द्विवेदी मुन्ना, रवि द्विवेदी, आशुतोष द्विवेदी, अबला द्विवेदी ने लोहे की रॉडों से बेतहाशा मारपीट शुरू कर दी। श्री मिश्रा के मुताबिक सुरेश द्विवेदी भी घटना में मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि चूंकि पूर्व में कोई बुराई नहीं थी इसलिए उनके रोकते ही वह रूक गए जब तक कुछ समझ पाते कि उसके पहले उन्होंने हमला बोल दिया। पास में ही मौजूद बद्री मिश्रा दौड़कर आए और आरोपियों को ललकारा तभी लोग मौके से भाग गए। घटना सुबह की है। श्री मिश्रा के मुताबिक बद्री के साथ वे थाने पहुंचे जहां घटना की सूचना दी। यदि बद्री ने ललकारा न होता तो शायद स्थिति गंभीर हो जाती। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है।
जमीन पर जबरन कर रहे कब्जा
दूसरे पक्ष के सुरेश द्विवेदी का कहना है कि अवध मिश्रा के मैरिज हाउस के बगल में उनकी जमीन है। इसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। हाईकोर्ट से उनके पक्ष में स्थगन आदेश है इसके बावजूद अवध मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सड़क से सटी इस जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। कब्जा करने की नियत से जमीन के हिस्से में बालू और गिट्टी डाली गई है। इसी बात को लेकर यह विवाद हुआ है। घटना के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं थी न मैं मौके पर था मेरा नाम घसीटा जा रहा है।