छतरपुर। बुंदेलखंड क्षेत्र के श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बुधवार की शाम हनुमान टोरिया ट्रस्ट के अध्यक्ष सहित कई समाजसेवियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर रेल मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दिल्ली-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज मथुरा जंक्शन पर किए जाने की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपने वालों ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलती है, लेकिन मथुरा में इसका कोई ठहराव नहीं है। इस कारण छतरपुर, टीकमगढ़ सहित आस-पास के जिलों से मथुरा-वृंदावन दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
समाजसेवी संजय कुमार शर्मा ने कहा कि हम कई श्रद्धालु एक साथ मथुरा दर्शन के लिए जाते हैं, लेकिन ट्रेन मथुरा में नहीं रुकती जिससे यात्रा कठिन हो जाती है। अगर मथुरा में स्टॉपेज होता है तो बुंदेलखंड की धर्मप्रेमी जनता को बड़ी राहत मिलेगी। हनुमान टोरिया ट्रस्ट के रामस्वरूप बरसिया ने बताया कि खजुराहो रेलवे स्टेशन से कई बार मथुरा के लिए यात्रा की गई है, लेकिन ट्रेन के मथुरा में नहीं रुकने के कारण यात्रियों को ज्यादा समय और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। समाजसेवियों ने उम्मीद जताई है कि रेल मंत्रालय श्रद्धालुओं की भावना का सम्मान करते हुए जल्द ही मथुरा में वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित करेगा।