डीईओ ने सीएम राइज विद्यालय बारीगढ़ का किया औचक निरीक्षण
लवकुशनगर। बारीगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी ने अपनी टीम सहित बुधवार को सीएम राइज विद्यालय बारीगढ़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल की साफ-सफाई, शिक्षणकार्य सहित अनेक प्रकार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री कोटार्य द्वारा विभिन्न कक्षाओं में जाकर बच्चों को विज्ञान व अंग्रेजी, की बुक का अध्यापन कार्य कराया गया और अंग्रेजी बुक को पढ़कर अर्थ निकालने व समझने के आसान टिप्स बताएं। उनके द्वारा विषय सहित सामान्य ज्ञान व विषय के संबंध में छात्र-छात्राओं से जानकारी ली गई। श्री कोटार्य द्वारा संस्था में संधारित अतिथि शिक्षक अभिलेख, शाला कैश बुक इत्यादि का परीक्षण किया गया, जिसमें काफी खामियां पाई गई। जिस पर श्री कोटार्य द्वारा प्राचार्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल ही वर्तमान प्रभारी प्राचार्य आर.बी. सिसोदिया को प्रभारी प्राचार्य से मुक्त कर दिया।
शाला में पदस्थ शिक्षक को सौपा गया प्रभारी प्राचार्य का दायित्व
जिला शिक्षा अधिकारी और उनकी टीम द्वारा आज शाला में बैठकर ही शाला में पदस्थ उक्त सभी शिक्षकों की वरिष्ठता क्रम अनुसार शिक्षकों की सहमति एवं असहसति के आधार पर शाला में पदस्थ शिक्षक संजय यादव को प्रभारी प्रचार्य का दायित्व सौपा गया। इस दौरान छतरपुर जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार कोटर्य, के साथ सहायक संचालक आर.पी. प्रजापति, एडीपीसी सुधीर कुमार नामदेव, लवकुश नगर बीईओ, बीएन प्रजापति, बीईओ गौरिहार डी.आर पटेल, सतर्कता शिकायत शाखा प्रभारी राघवेंद्र सिंह सहित शाला में शिक्षक गण उपस्थित रहे।