सी.आर.सी. छतरपुर की निर्माणाधीन इमारत का विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण
छतरपुर। समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र, सी.आर.सी. छतरपुर जोकि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाला केंद्र है, जोकि दिव्यांगजनो के साथ-साथ वयोवृद्ध जनों के लिए एलिम्को के साथ मिलकर उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण पुनर्वास सेवाएं व सहायक उपकरण प्रदान कर उनके जीवन को सुगम्य बनाने हेतु कार्य कर रहा है, जिसका वर्तमान में पुरानी तहसील भवन, महल रोड छतरपुर मप्र में केंद्र संचालित है। जिसकी भव्य इमारत पन्ना रोड राष्ट्रिय राजमार्ग के नजदीक अंबेडकर नगर रोड छतरपुर में पर बन रही है, जिसका आज दिनांक 27जुलाई शनिवार को उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन विभाग के राजीव सिंह, सी.आर.सी. छतरपुर के प्रशासनिक अधिकारी श्रीकान्त गुप्ता, निर्माण कर्ता एजेंसी एन.बी.सी.सी. के प्रोजेक्ट मैनेजर नीरज कुमार, योगेश सिंह व उनकी कार्यरत टीम के साथ भवन निर्माण का स्थल निरीक्षण किया व सभी आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही आगामी समय में उक्त परिसर दिव्यांगजनों व वयोवृद्ध जनों हेतु सुगम्य एवं हरा-भरा बनाए जाने के लिए उचित व्यवस्था करने पर निर्माणाधीन एजेंसी व कार्य कर रहे उनकी टीम का ध्यान केंद्रित किया व आवश्यक पेड़-पौधों को रोपित करने हेतु उचित तैयारी कराने को भी निर्देशित किया जिससे कि परिसर का वातावरण सदैव स्वच्छ व अनुकूल रहे और भविष्य में बारिश के पानी को सहेजने के लिए उचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। जैसा कि बिदित है उक्त केंद्र भारत सरकार द्वारा संचालित राज्य स्तरीय केंद्र है जहां पर देश का कोई भी दिव्यांग व नागरिक उपलब्ध सेवाओं के लिए आ सकता है व आवश्यक जानकारी लेकर विभिन्न योजनाओं व केन्द्र पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ ले सकता है। उक्त केन्द्र माननीय केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार व क्षेत्रीय सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार जी के सफल प्रयासों का परिणाम है जो धरातल पर दिखने लगा है, जिससे सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड के साथ-साथ मप्र व उप्र के नजदीक सभी जिलों के दिव्यांगजनो को इसका लाभ बड़ी आसानी से मिलेगा।