डिप्टी सीएम ने संज्ञान में लिया डॉ. अरुणेन्द्र शुक्ला का वीडियो
छतरपुर। बीते रोज जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. अरुणेन्द्र शुक्ला द्वारा एक होमगार्ड सैनिक तथा मरीज के साथ अभद्रता किए जाने का वीडियो सामने आया था। वायरल वीडियो में डॉ. शुक्ला द्वारा कलेक्टर से न डरने की बात भी कही गई थी। अब डॉ. शुक्ला के इस वीडियो को मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने संज्ञान में लिया है। डिप्टी सीएम ने कहा है कि- लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा इस मामले की जांच होगी।
वहीं दूसरी ओर सिविल सर्जन डॉ. जीएल अहिरवार ने शुक्रवार को मामले की जांच के लिए 5 चिकित्सकों की एक टीम गठित कर, जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कही है। डिप्टी सीएम द्वारा डॉ. अरुणेन्द्र शुक्ला को हटाए जाने को लेकर सिविल सर्जन ने कहा कि अभी उन्हें इस तरह का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। सिविल सर्जन डॉ. जीएल अहिरवार ने बताया कि बीते रोज डॉ. अरुणेन्द्र शुक्ला का वीडियो उनके संज्ञान में आया था, जिसके बाद उन्होंने डॉ. शुक्ला से बात की। डॉ. शुक्ला ने उन्हें बताया कि होमगार्ड का सैनिक और मरीज उनके ऊपर नियमविरुद्ध तरीके से कार्यवाही करने का दबाव बना रहा था और कलेक्टर का नाम ले रहा था जिसके बाद उनकी कहासुनी हुई थी।