हरपालपर। हरपालपुर कृषि उपज मंडी में अपनी उपज बेचने आने वाले किसानों के साथ एक  गल्ला व्यापारी द्वारा तिली की उपज कम तौलने के मामले में जिला कलेक्टर संदीप जेआर के निर्देश पर  डिप्टी कलेक्टर गोपाल शरण पटेल ने राजस्व अमले के साथ  शांति दाल मील में पहुँच तौल कांटे सहित गल्ला व्यापारी फर्म के रिकार्ड का अवलोकन कर व्यापारी के कथन दर्ज करने की कार्यवाही कर मामले की जांच की। इसके बाद डिप्टी कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी पहुँच कर मंडी सचिव गोरेलाल एवं मंडी निरीक्षक अंकित अनुरागी के कथन दर्ज कर मंडी रिकार्ड का अवलोकन किया।
गौरतलब है कि किसान की उपज खरीदने वाले व्यापारी द्वारा  तौल कांटे में गड़बड़ी कर किसानों से ठगी की जा रही थी। मंडी कर्मचारियों से मिलीभगत कर व्यापारी मुनाफा कमा रहे थे। किसानों द्वारा कृषि उपज मंडी अधिकारी कर्मचारीयों से शिकायत करने बाद भी मंडी के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मामले को दबाकर गड़बड़ी करने वाली फर्म पर कार्यवाही न कर किसानों को समझाबुझा अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लेते हैं जिसके चलते मंडी में किसानों के साथ गड़बड़ी की शिकायतें आये दिन सामने आ रही थीं।
बीते रोज गलान एवं करारागंज के किसान ने शान्ति दाल मील  के व्यापारी प्रमोद अग्रवाल को तिली बेची। तिली का सौदा होने के बाद व्यापारी ने किसान की उपज तुलवाने के लिए अपने गोदाम  के इलेक्ट्रिक कांटे पर तौल कराई। यहां किसान को कम तौलने का शक हुआ। किसान को लगा कि उसकी उपज 3 से 4  तौल कम तौल रहे थे जिसकी खबर अखबार में प्रकाशित होने के बाद डिप्टी कलेक्टर गोपाल शरण पटेल राजस्व अमले के साथ जांच करने पहुँचे। जांच करने आये अधिकारियों ने कहा कि  प्रथम दृष्टया व्यापारी की भूमिका भी संदिग्ध है। जांच में व्यापारी की गलती पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।