खजुराहो। प्रदेश में निकलने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा खजुराहो पहुंची, जिसके अंतर्गत खजुराहो के जैन मंदिर मार्ग स्थित अग्रवाल इलेक्ट्रिकल्स के सामने पार्किंग स्थल पर शासन के विभिन्न विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओं का शिविर लगाया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय संयुक्त सचिव-शहरी विकाश शामिल हुए। खजुराहो सी.एम.ओ.बसंत चतुर्वेदी ने संयुक्त संचालक सागर हिमांशु भट्ट तथा साजिदा कुरैशी-परियोजना अधिकारी डूडा छतरपुर की मौजूदगी में विभाग की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। इस दौरान श्री सिन्हा ने कृषि विभाग राजनगर के एस.ए.डी.ओ. डॉ.डी. पी.चौबे तथा बी.के.श्रीवास्तव से जानकारी ली,इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। नगर परिषद खजुराहो द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत बड़ी संख्या में आये हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए मौके पर लाभ दिलाया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी स्टॉल लगाकर मौके पर मौजूद रहे, जिसके अंतर्गत सभी विभागों अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने हितग्राहियों के आवेदन लेकर उनका यथोचित मौके पर निराकरण किये। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ की एल.ई.डी.स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हितग्राही मूलक योजनाओं पर उद्बोधन चलता रहा। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष अरुण अवस्थी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं सभी हितग्राही अधिक से अधिक लाभ लें। सी.एम.ओ.बसंत चतुर्वेदी ने कहा कि जो लोग शासकीय योजनाओं से वंचित रह गए हैं उन्हें इस यात्रा के जरिए लाभ दिलाया जा रहा है।
इस अवसर पर साजिदा कुरैशी-पार्षद प्रतिनिधि-रामअवतार चौबे,राजीव वाजपेयी, उपयंत्री-महेन्द्र पटेल, उपयंत्री-विद्यासागर मिश्रा, शोभराज सिंह, पार्षद-दुर्गा पटेल, रजत अग्रवाल, राजकुमारी दुबे, चिरैया अहिरवार, गौरव अग्रवाल, कपिल सोनी, परमेन्द्र अग्रवाल, आदित्य सिंह, शिवशंकर खरे, अस्सु अवस्थी, खि़लइयाँ अहिरवार सहित अन्य पार्षदगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी हितग्राही तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।