कैंसर अस्पताल के लिए श्रद्धालु एक-एक ईंट जुटाएं: पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

बागेश्वर महाराज के शिला पूजन के साथ अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू
छतरपुर। दुआ और दवा एक ही स्थान पर मिले इस भाव को लेकर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बाला जी के मंदिर निर्माण को रोक कर सिद्ध पीठ बागेश्वर धाम में गरीबों की सेवा के लिए कैंसर अस्पताल के निर्माण का विशाल निर्णय लिया है। महाराज श्री के इस निर्णय को अब अमल में लाया जा रहा है। अच्छा मुहूर्त देखकर शनिवार को बनारस के विद्वान ब्राह्मणों की उपस्थिति में कैंसर अस्पताल का शिला पूजन किया गया। महाराज श्री ने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वह अपनी एक-एक ईंट लगाकर गरीबों के लिए कैंसर अस्पताल का निर्माण कराएं।
बनारस से आए आचार्य राजा पांडे, कौशल किशोर शास्त्री एवं उनके अन्य सहयोगी विद्वान ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कैंसर अस्पताल का शिला पूजन किया। इस अवसर पर जिन पांच शिलाओं का पूजन किया गया उनके नाम नंदा, भद्रा, जया, रिक्ता और पूर्णा है। बागेश्वर महाराज ने कहा कि अस्पताल में मंदिर तो बहुत देखे हैं लेकिन देश का यह पहला ऐसा सिद्धाश्रम है जहां गरीबों के लिए अस्पताल बनवाया जा रहा है। बागेश्वर धाम जन सेवा समिति गरीबों के लिए कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए अस्पताल बनवा रही है। उन्होंने बागेश्वर धाम के शिष्यों और श्रद्धालुओं से कहा कि वह एक-एक ईंट का योगदान दें ताकि वे जब भी सिद्ध आश्रम आए तो कह सके कि इस अस्पताल के निर्माण में हमारी भी एक ईंट का योगदान हुआ है। उल्लेखनीय है कि 23 अप्रैल को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का सांकेतिक शिलान्यास किया था। प्रधानमंत्री की शुरुआत के बाद अब इस अस्पताल के निर्माण की विधिवत शुरुआत हुई है। 2 साल में अस्पताल के तैयार हो जाने की संभावना है।