छतरपुर। रविवार को लोक सेवा आयोग की प्राथमिक परीक्षा का आयोजन छतरपुर के 9 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया। इस प्री परीक्षा को दो पालियों में किया गया। पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जीएस का प्रश्न पत्र हल कराया गया तो वहीं दूसरी पाली में दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे के बीच सी-सेट का प्रश्न पत्र हल कराया गया। इस परीक्षा में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम रखे गए।
महिला बाल विकास अधिकारी एवं पीएससी परीक्षा के कंट्रोल रूम प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि पूरी परीक्षा पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से नियमानुसार सम्पन्न हुई। पूर्व से निर्धारित गाइड लाइन के मुताबिक विद्यार्थी चप्पल पहनकर ही परीक्षा केन्द्र के भीतर जा सके। क्योंकि इस परीक्षा में जूते भी स्वीकार नहीं होते हैं। परीक्षा के दौरान मोबाइल, गेजेट आदि का उपयोग भी वर्जित किया गया। परीक्षा को लेकर कई अधिकारियों की तैनाती की गई। परीक्षा केन्द्रों के आसपास पुलिसकर्मियों को भी तैनात रखा गया। कुछ परीक्षा केन्द्रों के आसपास लाउड स्पीकर बज रहे थे जिन्हें तत्काल प्रशासनिक टीमों ने बंद कराया।
विद्यार्थी बोले सामान्य रहे दोनों पेपर
परीक्षा को देकर बाहर निकले विद्यार्थियों ने दोनों ही प्रश्न पत्रों को सामान्य और आसान बताया। परीक्षा देकर आए अखिलेश पटेल ने कहा कि जीएस और सी-सेट दोनों ही पेपर यूपीएससी पैटर्न पर आधारित सामान्य प्रश्न पत्र की तरह थे। कोई भी कठिन या जटिल सवाल इसमें नहीं था। शिवम नायक ने कहा कि डाटा आधारित प्रश्न पत्रों की कमी थी लेकिन प्रश्न पत्र सामान्य रहा। देवेन्द्र ने भी कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वे इस प्री एग्जाम को पास कर लेंगे।
इन केन्द्रों पर आयोजित की गई परीक्षा
रविवार को पीएससी की परीक्षा छतरपुर के 9 केन्द्रों पर आयोजित की गई जिनमें मोतीलाल नेहरू लॉ कॉलेज, वीरांगना अवंतीबाई महाविद्यालय, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक 2, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल, गल्र्स कॉलेज, एक्सीलेंस स्कूल, सन्मति विद्या मंदिर शामिल रहे।