कचरा वाहन चलाने वाले चालकों पर दर्ज हुआ डीजल चोरी का मामला
छतरपुर। नगर पालिका में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी कार्यरत हैं जिस उद्देश्य से कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है, कई कर्मचारी उस उद्देश्य को पूरा करने के बजाय नगर पालिका को चूना लगाने में लगे हैं। कचरा वाहन लेकर जाने वाले ड्राईवर वाहन से डीजल निकालकर बेच लेते थे। मामले की शिकायतें नगर पालिका को मिल रही थीं लेकिन इसकी पुष्टि उस समय हुई जब डीजल निकालने की घटना सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गयी। नपा में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 की ओर से सीएमओ का आवेदन सिविल लाइन थाने में दिया गया जिस पर तीन कर्मचारियों के खिलाफ डीजल चोरी किए जाने का मामला दर्ज किया गया है।
सिविल लाइन थाने में सहायक ग्रेड 3 विनीत पुत्र श्रीचरण अवस्थी ने सीएमओ द्वारा लिखित आवेदन दिया। आवेदन में उल्लेख है कि वाहन चालक अनिल पुत्र किशनलाल, सुनील पुत्र छोटेलाल एवं स्थायीकर्मी जगदीश पुत्र रामचरण द्वारा वाहन से डीजल चोरी किया गया। कचरा कलेक्शन के लिए वाहनों को लगाया गया है। 21 मार्च को सुबह 10.45 बजे करीब 8 लीटर डीजल चोरी किया गया जिसकी फुटेज निकाय के सीसीटीव्ही कैमरा में दर्ज हुई। इसी फुटेज को आधार बनाकर सीएमओ द्वारा रिपोर्ट की गई जिस पर पुलिस ने तीनों कर्मचारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा कायम कर लिया है।