डीआईजी ने क्रिकेटर क्रांति के साथ किया नेट अभ्यास

छतरपुर। छतरपुर की उभरती क्रिकेटर क्रांति, जो डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन में यूपी वॉरियर्स की ओर से खेलकर भारतीय टीम के दरवाजे पर दस्तक दे रही हैं, ने पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) ललित शाक्यवार से उनके बंगले पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान डीआईजी ने क्रांति के साथ नेट अभ्यास किया और उनकी प्रतिभा की सराहना की। उनकी पत्नी श्रीमती मधुर खन्ना शाक्यवार ने क्रांति को छतरपुर की महिला खिलाडिय़ों के लिए रोल मॉडल बताया।
ब्लॉक समन्वयक बड़ामलहरा धीरज चौबे ने बताया कि क्रांति ने डीआईजी शाक्यवार के साथ करीब एक घंटे तक अपने क्रिकेट सफर पर चर्चा की। डीआईजी ने क्रांति से उनकी बॉलिंग स्पीड और समकालीन तेज गेंदबाजों के बारे में जाना। उन्होंने ग्वालियर में 24 फरवरी 2010 को सचिन तेंदुलकर की ऐतिहासिक वनडे डबल सेंचुरी के दौरान अपनी ड्यूटी के अनुभव साझा किए। डीआईजी ने कहा, करियर में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन किसी भी परिस्थिति से घबराना नहीं चाहिए। वहीं श्रीमती मधुर खन्ना ने कहा, क्रांति की उपलब्धियां जिले की अन्य युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करेंगी। इसके बाद डीआईजी ने क्रांति को अपनी बनाई पेंटिंग दिखाई और कड़ी धूप में उनके साथ एक घंटे तक नेट अभ्यास किया। अभ्यास के दौरान क्रांति की गेंदों पर डीआईजी कई बार बीट हुए, लेकिन उन्होंने उनका हौसला बढ़ाया। अंत में, डीआईजी ललित शाक्यवार और श्रीमती मधुर खन्ना ने क्रांति को श्री लक्ष्मी-नारायण का विग्रह भेंट किया और उनके शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक छतरपुर जितेंद्र आरख, डीआईजी बंगले पर तैनात हीरा शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।