छतरपुर। गुरुवार को पुलिस लाइन परिसर में पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार द्वारा वार्षिक निरीक्षण किया गया, साथ ही पुलिस ग्राउंड में परेड सलामी, प्लाटून वार निरीक्षण और परेड हुई। निरीक्षण में आम्र्स, बलवा सामग्री और वाहनों की जांच भी की गई।
डीआईजी श्री शाक्यवार ने बताया कि पुलिस परेड ग्राउंड में आगामी पर्वों पर शांति, सुरक्षा, एवं कानून व्यवस्था की सुनिश्चितता एवं आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने, दंगा और बलवा पर नियंत्रण हेतु बलवा ड्रिल का अभ्यास हुआ, जिसमें पुलिस की 5 पार्टियां अश्रु गैस, केन, लाठी, राइफल और रिजर्व पार्टी शामिल थी। बलवाइयों के उपद्रव पश्चात पुलिस द्वारा स्थिति नियंत्रित करने के लिए न्यूनतम आवश्यक बल का प्रयोग किया गया। बलवा ड्रिल पर उपस्थित पुलिस बल को बलवा ड्रिल के महत्व के बारे में बताया गया और अभ्यास करते समय हुई त्रुटियों तथा समस्याओं के बारे में समझाइश दी गई। वार्षिक निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता डागर के अलावा समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, रक्षित निरीक्षक, थाना, चौकी प्रभारी और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
पुलिस कर्मियों की सम्मेलन में सुनी समस्याएं
श्री शाक्यवार ने बताया कि पुलिस कर्मियों की समस्याओं के निराकरण हेतु पुलिस सम्मेलन कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें पुलिसकर्मियों ने अपनी समस्याएं और सुझाव साझा किए। आवास एवं अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। जिला मुख्यालय के साथ-साथ अनुभाग एवं थाना स्तर पर पुलिस सम्मेलन आयोजित करने हेतु निर्देश दिए। समस्याओं को लेकर तनाव में ना रहे, उच्च अधिकारी एवं पुलिस साथी से साझा करें, समस्याओं का हल संभव है। स्वयं का एवं परिवार का ख्याल रखें, नैतिकता एवं खुशी से रहें।
वहीं वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक ललित शाक्यवार द्वारा छतरपुर जिले के समस्त थानों के अपराधों की समीक्षा की गई। लंबित गंभीर अपराधों, शिकायतों के त्वरित निकाल हेतु निर्देश दिए गए। थाने में आगंतुकों एवं शिकायतकर्ता से सकारात्मक व्यवहार के निर्देश डीआईजी ने थाना-चौकी प्रभारियों को दिए। उन्होंने कहा कि एप्लीकेशन में फीडिंग, वीसीएनबी, हिस्ट्रीशीट चेकिंग नियमित, बीट प्रभारी एवं बीट आरक्षक द्वारा बीट से क्षेत्र में होने वाली गतिविधियां, संदिग्ध, अपरिचित व्यक्ति के भ्रमण संबंधी सूचना संकलित कर अवगत करायें।