26 को मतदान केन्द्र जाकर करें मताधिकार का प्रयोग, दिव्यांगों ने बाईक रैली निकाल कर दिया संदेश
छतरपुर। लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत 26 अप्रैल को वोट डालने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि अंतर्गत मंगलवार को छतरपुर शहर में प्रात: मतदाता जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी. आर. ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रैली में दिव्यांगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और युवाओं को मतदान करने का संदेश दिया कि लोकतंत्र को महान बनाने में युवाओं की मतदान में सहभागिता आवश्यक है। इस दौरान डीपीओ राजीव सिंह, नगरपालिका सीएमओ माधुरी शर्मा, नपा स्वीप नोडल सी.पी. गुप्ता सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। यह रैली गांधी आश्रम से शुरू होकर बस स्टैंड होते हुए गांधी आश्रम में समाप्त हुई। रैली के दौरान नारे लगाकर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की गई। इस अवसर पर कलेक्टर संदीप जी.आर. ने कहा कि आने वाले 26 अप्रैल को सभी मतदाता भाई-बहन अपने मतदान केन्द्र पर जाकर मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
मतदान के लिए एक दर्जन वैकल्पिक पहचान-पत्र
मतदान दिवस को मतदाता अपना पहचान पत्र या 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज में से किसी एक को साथ लेकर मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान कर सकता है। वैक?ल्पिक दस्तावेजों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटोयुक्त पासबुक, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, स्मार्ट कार्ड, सेवा पहचान पत्र, दिव्यांग यूनिक कार्ड, पेंशन दस्तावेज एवं अधिकारिक पहचान पत्र शामिल किए गए हैं।