जिपं सीईओ ने जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत कार्यों का निरीक्षण किया

जिला पंचायत सीईओ छतरपुर तपस्या परिहार ने बुधवार को राजनगर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चंद्रनगर के ग्राम चुरारन में हॉर्टिकल्चर विभाग की नर्सरी का निरीक्षण किया। साथ ही ग्राम शिवराजपुर में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत किए जा रहे तालाब के जीर्णोद्धार के कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम गंगवाहा में नवीन तालाब निर्माण के कार्य को मौके पर देखा और कार्यों में प्रगति बढ़ाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जनपद सीईओ राकेश शुक्ला सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।