जिला सहकारी बैंक महाप्रबंधक ने खाद गोदामों निरीक्षण किया

छतरपुर । कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में जिला सहकारी बैंक महाप्रबंधक आरएस भदौरिया द्वारा खाद गोदामों का निरीक्षण किया। साथ ही खाद के स्टॉक की उपलब्धता की जानकारी ली और पीएसओ मशीन से उर्वरक निर्धारित मूल्य पर वितरित करने के निर्देश दिए। महा प्रबंधक ने शुक्रवार को मातगुआ ,रगोली बिजावर पिपट एवं बड़ा मलहरा, बक्सवाहा समिति के खाद गोदाम का भौतिक सत्यापन किया समितियां में पर्याप्त खाद भंडारण पाया गया, सभी जगह नैनो डीएपी नैनो यूरिया उपलब्ध है, महा प्रबंधक ने समिति बक्सवाहा के कंप्यूटराइजेशन का जायजा लिया/ निरीक्षण में सहायक लेखा प्रबंधक प्रमोद तिवारी बक्सवाहा ब्रांच मैनेजर मोहनीश यादव सहित समिति प्रबंधक मौजूद रहे/ कलेक्टर ने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को दिए है लगातार निरीक्षण के निर्देश। साथ ही जिला एवं ब्लॉक स्तर पर 15 उडऩदस्तों का गठन किया गया है।