मतगणना में आयोग के निर्देशों का विशेष ध्यान रखें: जिला निर्वाचन अधिकारी
छतरपुर। आगामी 3 दिसंबर को विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना संबंधी प्रशिक्षण बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय छतरपुर के सभाकक्ष में किया गया। प्रशिक्षण के प्रारंभ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. ने जिले की समस्त विधानसभा के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना संबंधी प्रक्रिया के संचालन में आयोग के निर्देशों का विशेष ध्यान रखें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के दौरान पोलिंग एजेंटो के मापदंडों, डाक मतपत्रों की गणना, ईव्हीएम मशीन की वोटों की गणना एवं व्हीव्हीपेड की पर्चियों की गणना सहित संबंधित सभी आयामों पर विशेष निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया सहित मतगणना संबंधी स्टाफ उपस्थित रहा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
बुधवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया ने शहर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। श्री अरजरिया ने बताया कि स्ट्रांग रूम के पास किसी तरह की विसंगति न हो, इसको लेकर आज निरीक्षण किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कैमरे और निगरानी कर रहे सुरक्षा दस्तों द्वारा किए जा रहे कार्य का जायजा लिया गया। इसके साथ ही मतगणना के लिए तैयार किए जा रहे कक्षों की तैयारियों का भी निरीक्षण किया।