जिला अस्पताल की 5 में से 4 लिफ्ट बंद, चलने-फिरने में असमर्थ मरीजों को हो रही परेशानी
छतरपुर। चलने-फिरने में असमर्थ मरीजों के लिए जिला अस्पताल में लगाई गई लिफ्ट मशीनरी खराब होने के चलते वर्तमान में यहां आने वाले मरीजों तथा उनके परिजनों को काफी परेशानी हो रही है। कई बार अस्पताल प्रबंधन से इस आशय की शिकायतें भी की जा चुकी हैं लेकिन अभी तक लिफ्ट का सुधार कार्य नहीं कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मरीजों की सुविधा हेतु जिला अस्पताल परिसर में कुल 5 लिफ्ट लगाई गई हैं जिनमें से वर्तमान में 4 लिफ्ट खराब पड़ी हैं और मरीज के परिजन स्ट्रेचर तथा रैंप के माध्यम से मरीजों को तीसरी और चौथी मंजिल तक ले जा रहे हैं। इसके अलावा ब्लड प्रेशर और हार्ट के मरीजों को भी सीढय़ों से आने-जाने में परेशानी हो रही है। शनिवार को जिला अस्पताल आए अंकित खरे ने बताया कि वह अपने भाई का इलाज कराने आया है जो कि बीपी के मरीज हैं। लिफ्ट खराब होने के कारण उन्हें सीढिय़ों से ऊपर जाना पड़ा जिसमें उन्हें काफी दिक्कत हुई। इसी तरह पीर मोहम्मद और फहीम खान ने भी लिफ्ट न होने के कारण परेशानी बताई।