छतरपुर। जिला अस्पताल में मौजूद ब्लड बैंक में शनिवार की दोपहर करीब 4 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आगजनी का कारण एसी यूनिट के समीप हुई शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है। इस आगजनी के कारण ब्लड बैंक में रखीं हुईं लाखों रूपए की कई मशीनों सहित लगभग डेढ़ सौ यूनिट रक्त का नुकसान होने की आशंका है। आगजनी की खबर लगते ही बचाव दलों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।
ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. श्वेता गर्ग एवं लैब टैक्रिशियन नीरज खरे ने बताया कि दोपहर के समय अचानक ए.सी. के बोर्ड के आसपास आग लग गई। देखते ही देखते आग चारों तरफ फैलने लगी। आग की लपटें काफी तेज थीं जिसके कारण लैब में रखी सामग्री जल्द ही आग की चपेट में आ गई। आगजनी के दौरान ब्लड बैंक में मौजूद स्टाफ तुरंत निकलकर भागा और बचावदल को सूचना दी। मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड एवं एसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला। नीरज खरे ने आशंका जताई है कि इस आगजनी के कारण ब्लड बैंक की मशीनों को नुकसान हुआ है साथ ही ब्लड बैंक में डेढ़ सौ यूनिट रक्त भी मौजूद था। हो सकता है कि आगजनी के कारण इसका नुकसान हुआ हो। हालांकि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन अत्यधिक धुआं होने के कारण अभी नुकसान का आंकलन नहीं लग पाया है।