मुख्यमंत्री के नाम जिला लवकुशनगर की मांग को लेकर युवाओं ने भेजे रक्त संदेश
लवकुशनगर। आज युवाओं के द्वारा लगातार पिछले दिनों से चलाये जा जिला लवकुशनगर अभियान में रक्त संदेश के प्रथम चरण के रक्त संदेशों को मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के नाम प्रेषित कर दिये हंै। युवाओं के द्वारा इस अभियान को जन-जन तक ले जाने का कार्य आगे भी अनवरत रूप से जारी रहेगा। युवाओं ने बताया कि हमारे लवकुशनगर जिला की मांग अब अपने मूल रूप में आने लगी है अब इस कार्य में केवल जनप्रतिनिधियों की मंशा जाहिर होना बाकी है। अभी तक पिछले दो दशक से केवल जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर टिकी हुई है लेकिन अब लवकुशनगर जिला सिर्फ चुनावी जुमला न बने और वास्तविक और आधिकारिक रूप से लवकुशनगर को जिला बनाया जाए।
जिला लवकुशनगर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे नितिन गुरु ने बताया कि हम सभी युवा महाविद्यालय, सिविल अस्पताल की तरह अंतिम समय तक और जब तक प्राण रहेंगे अभी एक बूँद रक्त दिया है जरूरत पड़ी तो अपनी मातृभूमि के लिए बलिदान भी देंगे।