जनपद सदस्यों को नहीं मिल रहा मानदेय
छतरपुर। गौरिहार जनपद पंचायत के सभी सदस्यों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपकर उनका रुका हुआ मानदेय दिलाने की मांग की है। सदस्यों के मुताबिक वर्ष 2022 और वर्ष 2024 के 6-6 माह मिलाकर करीब 1 वर्ष का मानदेय रुका हुआ है, जिस कारण से सदस्य आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
गौरिहार जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 की सदस्य भावना राजे ने बताया कि वर्ष 2022 के जुलाई माह से दिसंबर माह तक का मानदेय उन्हें नहीं मिला। वर्ष 2023 में समय से मानदेय मिलता रहा लेकिन वर्ष 2024 के फरवरी माह से जुलाई माह तक फिर मानदेय नहीं मिला। इसी तरह वार्ड 15 हनुखेड़ा के सदस्य बृजेश कुमार पाल ने बताया कि उन्हें वर्ष 2022 के जुलाई और अगस्त माह का मानदेय तथा वर्ष 2024 में जनवरी से लेकर अभी तक किसी माह का मानदेय नहीं मिला है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे गौरिहार जनपद के सदस्यों ने बताया कि वे पूर्व में सामान्य सभा की बैठकों में जनपद सीईओ से मानदेय दिलाए जाने की मांग कर चुके हैं लेकिन सीईओ हर बार बजट न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं। कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन देकर सदस्यों ने रुका हुआ मानदेय दिलाने की मांग की है।