छतरपुर। भारतीय सफाई मजदूर संघ, जिला छतरपुर द्वारा बुधवार को जिला कार्यालय का भव्य शुभारंभ एवं तहसील-ब्लॉक कार्यकारिणी की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के जिला अध्यक्ष आदित्य बाल्मीकि ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हीरा रानवे प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय सफाई मजदूर संघ एवं अमित कछवाहा पूर्व सदस्य, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने फीता काटकर जिला कार्यालय का शुभारंभ किया और सफाई कर्मचारियों की समस्याओं एवं आवश्यक मांगों पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया एवं नगर अध्यक्ष के रूप में घुवारा से कुलदीप बाल्मीकि, राजनगर से महेश बाल्मीकि, खजुराहो से सोनू वाल्मीकि, चंदला से राकेश भारती, बारीगढ़ से संजय कुंडे को नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत सिंगरी नदी स्थित वाल्मीकि मंदिर में प्रदेश अध्यक्ष, संपूर्ण प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी द्वारा पूजन एवं श्रद्धांजलि अर्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरेंद्र सिंह बुंदेला, पटेरिया जी, मगनलाल वाल्मीकि, प्रकाश से शिगोते, वीरेंद्र सिगोते, भूपेंद्र सिंह बुंदेला, डॉ. राजेंद्र सिंह, सैनी जी, कमलेश डागोर, सोनू डागर, जितेंद्र चुटिले, लाल बहादुर अहिरवार, नीरज बाल्मीकि, हेमेंद्र बाल्मीकि, रवि पथरोल, महेंद्र गुरु प्रसाद, रंजीत सरवन, संजीव सरवन, अजीत सरवन, आशीष वाल्मीकि, वीरू वाल्मीकि, संतोष नाहर, लखन करोसिया, आशु नाहर, संजीत सारवान, मनीष अहिरवार, जितेंद्र अहिरवार सहित समस्त जिला एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का सराहनीय सहयोग रहा।