जिला पंचायत सीईओ ने ईशानगर का किया निरीक्षण

छतरपुर। जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार द्वारा शुक्रवार को जनपद पंचायत छतरपुर की ग्राम पंचायत ईशानगर का निरीक्षण किया गया। सीईओ जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत ईशानगर को मॉडल ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही ग्राम पंचायत में उपलब्ध इन्फ्रास्ट्रक्चर की जानकारी ली। उन्होनें मॉडल ग्राम पंचायत विकसित करने के लिये ग्राम पंचायत ईशानगर में संसाधनों का अवलोकन किया और पंचायत स्तरीत बैठक ली। सीईओ जिला पंचायत द्वारा सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को ग्राम में साफ-सफाई पर ध्यान केन्द्रित करने एवं ग्राम पंचायत की स्वयं की आय में वृद्धि हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम पंचायत की भौगोलिक सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदाय करने के उद्देश्य से सर्वप्रथम स्वच्छता कर वसूली, ग्राम पंचायतों की दुकानों से वसूली, ग्राम पंचायत में पर्याप्त साफ-सफाई की जायें एवं ग्राम पंचायत ईशानगर को मॉडल बनाने हेतु प्राक्कलन तैयार ग्राम पंचायत के तालाब की साफ-सफाई, खेल मैदान को व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया गया।