राष्ट्रीय सरपंच संघ की जिला इकाई ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

छतरपुर। राष्ट्रीय सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कौशिक के नेतृत्व में कलेक्ट के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर 24 सूत्रीय मांगों पर विचार करने का आग्रह किया गया है। ज्ञापन में मौजूदा पंचायतराज व्यवस्था की खामियों पर विचार करने, उनके समाधान हेतु सुझाव के तौर पर दिए गए मांगपत्र का अध्ययन करने का उल्लेख है। राष्ट्रीय सरपंच संघ का कहना है कि पंचायतराज व्यवस्था शासन-प्रशासन की सबसे छोटी इकाई है। गांव और गली का विकास पंचायतों से ही हो सकता है इसलिए वर्तमान में जो खामियां हैं उन्हें दूर किया जाना चाहिए। ज्ञापन के दौरान बड़ी संख्या में सरपंच एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।