संभाग स्तरीय खेलकूद एवं साहित्यिक प्रतियोगिता का हुआ समापन

नौगांव।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नौगांव में तीन दिवसीय संभाग स्तरीय खेलकूद एवं साहित्यिक प्रतियोगिता का डाइट नौगांव में शुक्रवार को समापन हो गया। पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुए समापन समारोह में सभी विधाओं के विजेता एवं उप विजेता खिलाडिय़ों को शील्ड एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।इस प्रतियोगिता में सागर संभाग के पांचों जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के छात्र अध्यापकों ने भाग लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नपा अध्यक्ष अनूप तिवारी ने की। समाज सेवी संतोष गंगेले विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सिंह ने खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करते हुए खेलों को मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी बताया।उन्होंने कहा कि भारत में खेलों का महत्व बढ़ रहा है।साथ ही खेलों के अनुकूल माहौल बन रहा है।उन्होंने कहा खेल भावना हमें सिखाती है कि जीवन में छोटी छोटी बातों को तूल न देकर उनकी अनदेखी करना चाहिए। बीएसी अनुपम त्रिपाठी ने बताया कि सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना एवं टीकमगढ़ के छात्रअध्यापकों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के आयोजन का दायित्व राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नौगांव को सौंपा गया था। संस्थान के प्राचार्य आर के वर्मा के निर्देशन में आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता में सौ मीटर दौड़,दो सौ मीटर दौड़,आठ सौ मीटर दौड़,गोला फैंक, भाला फैंक, कबड्डी, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। वहीं अमर सिंह राय के मार्ग दर्शन में संपन्न हुई साहित्यिक प्रतियोगिता के तहत निबंध लेखन, कविता लेखन, व्यंग लेखन, लघुकथा लेखन, वादविवाद, भाषण एवं चित्रकला आदि विधाओं में प्रतियोगिताएं हुईं। संस्था के प्राचार्य आर के वर्मा ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार हो रही उक्त प्रतियोगिता के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गईं थीं। प्रतिभागियों के ठहरने और चाय नाश्ता से लेकर भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी।
रंगारंग प्रस्तुति के साथ हुआ समापन
संभागीय प्रतियोगिता का समापन रंगारंग मंचीय कार्यक्रमों के साथ हुआ। जिसमें सभी जिलों के प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाडिय़ों को शील्ड, ट्राफी प्रदान किए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन योगेन्द्र सिंह एवं श्रीमती मीना मिश्रा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में एनडी पाठक, श्रीमती ममता चतुर्वेदी, श्रीमती लक्ष्मण नायक, कामिनी सिंह, रघुवीर शरण नापित, पीसी प्रजापति, बृजेंद्र अहिरवार, दीपक कुमार नायक, प्रमोद दुबे, जमुना प्रसाद अहिरवार आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।