संभागीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में सागर बना विजेता
छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संभागीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन प्रति कुलपति डॉ.डीपी.शुक्ला के मुख्य आतिथ्य एवं कुलसचिव यशवंत सिंह पटेल की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राणीशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ.एचएन.खरे एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा.आरके पांडे की गरिमामयी उपस्थिति रही।
संभागीय कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के प्रारंभ मे मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया। खेल संचालक डा बीपी सिंह गौर ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों खिलाडिय़ों और दर्शकों का स्वागत किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में खिलाडिय़ों को जीत की शुभकामनाएं दीं, खेल ध्वज फहराया और सभी छह जिलों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन समारोह का संचालन डा.एसपी जैन ने किया।
संभागीय कबड्डी प्रतियोगिता के प्रारंभ में बुधवार को पहला मैच निवाड़ी व पन्ना जिले के बीच खेला गया,जिसमें निबाड़ी की टीम को एकतरफा मुकाबले में हराकर पन्ना टीम ने पहला मुकाबला जीता। दूसरा मैच दमोह व टीकमगढ जिले के बीच हुआ जिसमें टीकमगढ की टीम को दमोह ने हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। तीसरा मैच पन्ना व गतवर्ष की उपविजेता छतरपुर टीम के बीच हुआ, जिसमें छतरपुर की टीम ने एकतरफा मुकाबले में पन्ना को पराजित कर फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया। टूर्नामेंट का चौथा मैच गतवर्ष की विजेता सागर तथा दमोह के बीच खेला गया, जिसमें सागर ने दमोह को एकतरफा हराकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया। फाइनल मैच गतवर्ष की उपविजेता छतरपुर व गतवर्ष की विजेता सागर के बीच खेला गया। जहां सागर जिले की अनुजा गर्ग,मुस्कान विश्वकर्मा,रूबी मंसूरी, शिवानी लोधी के शानदार खेल की बदौलत विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के दौरान एमसीबीयू की टीम का चयन, चयन समिति द्वारा किया गया। अब चयनित टीम राज्यस्तर तथा पश्चिम क्षेत्रीय अंतरविश्वविद्यालयीन कबड्डी प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी।
खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह डीसीडीसी डॉ. ओपी.अरजरिया के मुख्य आतिथ्य तथा कला संकाय के अधिष्ठाता डॉ.जेपी.शाक्य के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। प्रतियोगिता में बेस्ट कैचर का खिताब छतरपुर की सुषमा पटेल व बेस्ट रेडर का खिताब सागर की रूबी मंसूरी को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन क्रीडा प्रभारी तथा प्रतियोगिता के संगठन सचिव डॉ.एसके.छारी ने किया। कार्यक्रम का प्रतिवेदन सुदीप पाण्डेय, क्रीडा अधिकारी ने प्रस्तुत किया।
यह खेल प्रतियोगिता कुलपति प्रो. शुभा तिवारी के संरक्षण तथा खेल संचालक डॉ.बी.पी.एस.गौर व क्रीडा प्रभारी डॉ. एसके.छारी, क्रीड़ाधिकारीद्वय डॉ.अरविन्द महलोनियॉ एवं सुदीप पाण्डेय के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में महिला टीम की कबड्डी प्रभारी डॉ.कल्पना वैश्य का खास योगदान रहा। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में नीरज पटेल,कृष्णा विश्वविद्यालय, उमेश यादव, सन्मति विद्या मंदिर एवं हरिशंकर यादव उपस्थित रहे।