सिटी कोतवाली में ली गई डीजे संचालकों की बैठक
छतरपुर। बुधवार को सिटी कोतवाली थाना परिसर में डीजे संचालकों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएसपी अमन मिश्रा, कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक बैठक में सीएसपी अमन मिश्रा ने बैठक में मौजूद डीजे संचालकों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार के अभद्र, भड़काऊ गाने न बजाए जाएं, रात 10 बजे के डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी। बिना अनुमति के डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अगर डीजे संचालक शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।