हरपालपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉक्टर के अवकाश पर जाने के कारण यहां आने वाले लोग परेशानियों से जूझ रहे हैं, इलाज कराने आए एक मरीज ने बताया कि दोपहर 12 बजे अस्पताल में न तो डॉक्टर हैं और न ही अन्य कोई स्टाफ है। गर्भवती महिला को इलाज कराने लाने की स्थिति में कोई डॉक्टर देखने वाला नहीं है। अस्पताल में मौजूद नर्स का भी रवैया उदासीन रहा। घंटों इंतजार के बाद भी मरीज सरकारी अस्पताल से वापिस लौटने को मजबूर है।