चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर किया कोलकाता की घटना का विरोध
छतरपुर। पिछले दिनों कोलकाता शहर की एक ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ हुई घृणित घटना को लेकर पूरे देश के चिकित्सकों में नाराजगी है और अपराधियों को सख्त से सख्त सजा देते हुए पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में छतरपुर जिले के चिकित्सक भी प्रदर्शन कर रहे हैं।
शुक्रवार को जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया है। वहीं आज शनिवार यानी कि 17 अगस्त की सुबह 6 बजे से रविवार 18 अगस्त की सुबह 6 बजे तक जिले के तमाम शासकीय और गैर शासकीय चिकित्सक काम बंद हड़ताल पर जाएंगे। इस प्रदर्शन में मेडिकल और पैथोलॉजी संचालक भी शामिल रहेंगे। चिकित्सकों ने बताया कि हड़ताल के दौरान जिला अस्पताल में सिर्फ आपातकालीन मरीजों को ही देखा जाएगा।