कैंपस प्लेसमेंट में हुआ 215 विद्यार्थियों का हुआ चयन
छतरपुर। श्री कृष्णा विश्वविद्यालय में ट्रेंनिंग प्लेसमेंट सेल द्वारा मंगलवार को एच.डी.एफ.सी. बैंक/कोटक महिन्द्रा /महिन्द्रा फाइनेंस/ एक्सीस बैंक प्लेसमेंट का आयोजन सफलतापूर्वक कराया गया। केंपस प्लेसमेंट में कुल 215 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें पहले चरण में कुल 175 विद्यार्थियों का चयन हुआ। इस चयन की प्रक्रिया में कुल तीन चरण हैं। पहले चरण साक्षात्कार राउंड में नौकरीफीइड् डोट कॉम के जोनल हेड मोहित सिंह, रीजनल हेड प्रशांत सिंह राजावत, रीजनल हेड विकास सिंह, रीजनल हेड राज प्रताप रिलेशनशिप मैनेजर रघुवर प्रसाद अहिरवार द्वारा लिया गया जो विद्यार्थी पहले चरण में उत्तीर्ण हो गए उन सभी विद्यार्थियों का निर्धारित बैंक द्वारा ऑनलाइन एसेसमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट होगा इसके बाद सभी विद्यार्थियों का फाइनल तृतीय चरण निर्धारित बैंक द्वारा होगा।